विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दोपहर परिवहन विभाग सोनभद्र के अधिकारियों के द्वारा मेन रोड पर एक टीपर को धर दबोचा। मौके पर टीपर के ड्राइवर से गाड़ी से संबंधित कागजात
मांगने पर दिखाये गये। कागजात में से गाड़ी के कई कागजात फेल थे जिसके कारण उक्त टीपर को विंढमगंज थाने में आमद करने के बाद उक्त टीपर को वन विभाग के रेंज कार्यालय में खड़ा कर दिया गया तथा टीपर पर विधि सम्मत करवाई करने की बात कही गई। क्षेत्र में आरटीओ
अधिकारियों की मौजूदगी होने व उक्त टीपर पर कार्रवाई से दर्जन टीपर मालिकों में हड़कंप की स्थिति मची रही तथा अवैध रूप से गिट्टी व बालू का बैगर कागजात के परिवहन करने वाले टीपर रोड को छोड़कर अन्यत्र रास्ते में टीपर ले जाकर खड़ा कर दिए। तथा अधिकारियों का लोकेशन लेने वाले कई लोग रोड के किनारे चाय पान की दुकानों पर बैठकर अधिकारियों को वापस जिले जाने तक का इंतजार करते रहे।