बभनी सोनभद्र (अरुण पांडेय)
खेत जोतने पर लगा रखा है रोक ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग।
बभनी। विकास खंड के गोहडा़ व म्योरपुर ब्लाक के देवहार पूर्वी गांव के ग्रामीणों की सैकड़ों बीघा भूमि को हड़पकर रिटायर्ड वन रक्षक ने अपने नाम करा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि अब वह उस भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
सैकड़ों बीघा भूमि हड़पने का लगा आरोप।
बभनी। विकास खंड के गोंहड़ा गांव व म्योरपुर ब्लाक के देवहार पूर्वी गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर रिटायर्ड वन कर्मी पर सैकड़ों बीघा जमीन नाम करारे का आरोप लगाया है जिसको लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्र के बनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद से मुलाकात की और अपनी बात सुनाई। ग्रामीणों का आरोप है कि रिटायर्ड वन कर्मी ने जोतकोड़ और घर बने भूमि को अपने नाम करा लिया। इस बात का पता ग्रामीणों को कुछ दिन पहले लगा जब वह ग्रामीणों की भूमि जोत-कोड़ करने से रोकने लगा तो ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से करते हुए न्याय की मांग की है। देवहार पूर्वी के ग्रामीण जिंदलाल, प्रेमलाल, महेश्वर, सोमारु, जगन, राजन, शनिचरी, गोविंदलाल, राधेश्याम, शुभलाल, राम सुंदर ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।