एसोसिएशन फार प्रोजेक्शन राईट एनजीओ लखनऊ द्वारा तेरह हजार रुपए जमा कर बंदियों को कराया मुक्त

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा शनिवार को अर्थ दण्ड के अभाव में सजा काट रहे पांच गरीब बंदियों को एसोसिएशन फार प्रोजेक्शन राईट एनजीओ लखनऊ के मीना सोनी द्वारा तेरह हजार रुपए न्यायालय में जमा कर रिहा करा दिया गया। उक्त सम्बंध में जिला कारागार के सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला कारागार सोनभद्र माo न्यायालय से सजा प्राप्त कुल पांच बंदी जो अपनी मूल सजा काटकर अर्थ दण्ड जमा न कर पाने के एवज में सजा काट रहे व्यासजी जायसवाल पुत्र

विष्णु कान्ति पांच हजार रुपए, रहमुद्दीन उर्फ समीर पुत्र सकील एक हजार रुपए, दिए शेरु पुत्र हरी चार हजार रुपए, राजेश कुमार पुत्र स्व, मुन्ना लाल दो हजार रुपए, पीन्टु बैगा पुत्र स्वo रामलाल बैगा एक हजार रुपए जुर्माना की रकम कुल 5 बंदियों की तेरह हजार रुपए एसोसिएशन फार प्रोजेक्शन राईटएनजी ओ लखनऊ व्दारा जिला न्यायालय में 23 फरवरी को अर्थ दण्ड जमा कर दिया गया है। अर्थ दण्ड जमा करने के पश्चात 24 फरवरी को उपरोक्त पांच बंदियों को न्यायालय के आदेशानुसार रिहा कर दिया गया है। उक्त सम्बंध में मुख्य रूप से जगदम्बा प्रसाद दुबे जेलर, शंशाक पटेल, डिप्टी जेलर गौरव कुमार, अखिलेश पाण्डेय एवं संस्थापक मीना सोनी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal