शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जय मांँ सिद्धेश्वरी रामलीला समिति ग्राम सहुआर शाहगंज में रामलीला का आयोजन 13 फरवरी से किया जा रहा है। मंगलवार की लीला मे भगवान श्री रामजी का बनवास कलाकारों द्वारा दिखाया गया। राजा राम का राज्याभिषेक होने वाला था तभी मंथरा के द्वारा रानी
कैकेई को भड़काया जाता है तब रानी कैकेई कोप भवन में जाकर गुस्से में बैठी रहती है ये बात जब राजा दशरथ को पता चला तो राजा दशरथ कोप भवन में जाकर देखते हैं तो रानी कैकेई से पूछते हैं कि रानी आप नाराज क्यों हैं। तब रानी कैकेई ने राजा दशरथ से कहती हैं कि मेरे को जो दो वरदान
आपने हमें दिया था वो समय आ गया है हमें चाहिए। तब राजा दशरथ कहते हैं कि रानी अपना गुस्सा त्याग दीजिए और अपना दोनों बरदान मांगीए तब रानी कैकेई ने राजा दशरथ से अपना दोनों बरदान मांगती है पहला मेरे पुत्र भरत को राजगद्दी और दूसरा राम जी को चौदह वर्ष का बनवास। जिसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। इस दौरान हीरालाल केशरी, संजय कुमार सिंह, हरिद्वार मौर्या, प्रहलाद मौर्या, व्यास गद्दी संभालते हुए गौतम पाण्डेय व कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विजय कुमार केशरी और कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं सम्मानित जनता उपस्थित रही।