30 लायन सदस्यों ने लिया प्रशिक्षण
सोनभद्र। सिंगरौली श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय के सभागार कक्ष मे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन जे. एन. श्रीवास्तव एवं जी.एल.टी. कोऑर्डिनेटर व पूर्व मण्डलाध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन सीए सौरभकांत के निर्देशन मे लायंस क्लब सिंगरौली प्राइड द्वारा आयोजित क्लब लायंस लीडरशिप इंस्टिट्यूट (सीएलएल आई) प्रोग्राम मे पूर्व मण्डलाध्यक्ष एम. जे. एफ. लायन निधि कुमार, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार एम.जे. एफ. लायन सज्जन अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट रीजन चेयरपरसन एम.जे.एफ. लायन डॉ. डी. के. मिश्रा , आईटी चेयर पर्सन
लायन एस.पी. सिंह, आर.एल.एल.आई. ग्रेजुएट व लायंस क्लब विद्युत् विहार के अध्यक्ष एवं कुशल ट्रेनर लायन अमितराज, लायंस क्लब अमलोरी के सचिव व आर. एल.एल.आई. ग्रेजुएट लायन शिशांत श्रीवास्तव, अमलोरी क्लब के वरिष्ठ लायन सुखदेव सिंह भाई जी एवं मोरवा क्लब के वरिष्ठ लायन व लेफ्टिनेंट टू गवर्नर लायन संजीव कोहली के मार्गदर्शन मे सफल ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न हुआ। ट्रेनिंग प्रोग्राम मे लायंस क्लब मोरवा, लायंस क्लब सिंगरौली प्राइड, लायंस क्लब सिंगरौली ऊर्जाँचल, लायंस क्लब अमलोरी, लायंस क्लब वैढ़न सिटी व लायंस क्लब विद्युत् विहार से कुल 30 लायंस सदस्य उपस्थित रहे। उक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम मे रीजन चेयरपर्सन एल. जे. एफ. लायन डॉ. डी. के. मिश्रा ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्त्व को समझाते हुए लायनिज्म के उद्देश्य व सिद्धांतो पर प्रकाश डाला, लायन अमितराज ने समय प्रबंधन विषय पर बहुत ही सुनियोजित तरीके से अपना पक्ष प्रस्तुत किया व नए लायंस सदस्यों को एक्टिविटीज के माध्यम से महत्त्वपूर्ण तथ्य सिखाये। डिस्ट्रिक्ट आईटी चेयर पर्सन लायन एस. पी. सिंह ने लायंस इंटरनेशनल का इतिहास बताते हुए लायंस पोर्टल को प्रयोग करने का तरीका बताया व उपस्थित लायंस सदस्यों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को बहुत ही सरल तरीके से समझाया। डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर एम. जे. एफ. लायन सज्जन अग्रवाल जी ने नेतृत्त्व के गुण बताते हुए उक्त विषय पर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया, लायन शिशांत श्रीवास्तव ने एक्टिविटीज के माध्यम से टीम वर्क को बड़े ही सरल तरीके से समझाया। सभी प्रशिक्षुओं को उक्त प्रशिक्षण हेतु प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आये हुए सभी प्रशिक्षकों व प्रशिक्षुओं को लायंस क्लब सिंगरौली प्राइड के अध्यक्ष लायन शेखर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सिंगरौली प्राइड के सचिव अजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष नारायण दास साहू, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।