बरवाटोला (क) में सीसी रोड निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

लोकल गिट्टी बालू व घटिया किस्म के बोल्डर का हो रहा प्रयोग।

बभनी। विकास खंड के ग्राम प्रधान बरवाटोला (क) गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा पुरुषोत्तम के घर के पास सौ मीटर की सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें लोकल गिट्टी बालू व घटिया किस्म के बोल्डर का प्रयोग किया जा रहा है। लाभार्थी पुरुषोत्तम ने बताया कि हमारे घर के पास सीसी

रोड बनवाया जा रहा है जिसमें पूरी तरह से लोकल व घटिया किस्म की सामग्रियों का प्रयोग हो रहा है जिससे सड़क एक साल भी चल पाना मुश्किल है। इस बात की शिकायत भी करें तो किससे करें ग्राम प्रधान का कहना होता है कि जो बन रहा है वह भी नहीं बन पाएगा किसी से कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। यह भी बताया कि ब्लाक से अधिकारी जेई आए थे

देखकर चले गए लेकिन काम चल ही रहा है। आरोप लगाया कि यहीं पास की नदी से ही बालू बोल्डर की सप्लाई दी जा रही है हम पढ़े-लिखे नहीं हैं इसलिए मुझे किसी अधिकारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस क्षेत्र में लगातार बालू- बोल्डरों की ढुलाई होती रहती है कोई कभी देखने भी नहीं आता है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से जांच कर गुणवत्तापूर्ण काम कराए जाने की मांग की है। जब किसी भी मामले में ग्राम विकास अधिकारी हेमंत शुक्ला से संपर्क किया जाता है तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है।

Translate »