प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं शैक्षिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

चुर्क-सोनभद्र(संजय सिंह)। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम – 2009 के अंतर्गत विभिन्न हकदारियों आदि पर निगरानी की व्यवस्था एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने तथा बच्चों के नामांकन,उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि,गृह कार्य एवं छात्र – छात्राओं के अधिगम स्तर में वृद्धि के उद्देश्य से शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं अध्यापक और अभिभावक बैठक का आयोजन प्राथमिक

विद्यालय चुर्कगाँव राबर्ट्सगंज पर धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती बंदना और स्वागत गीत के साथ बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों के आयोजन की सराहना किया और बताया कि इस तरह के आयोजन से अभिभावकों का भी विद्यालय से जुड़ाव होता है।एआरपी हृदेश कुमार सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते

हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील अभिभावकों से की। साथ हीं निपुण भारत मिशन अंतर्गत संचालित गतिविधियां खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार एवं सम्मान, डीबीटी के सम्बन्ध में, निपुण भारत पर चर्चा, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूल-भूत अवस्थापना सुविधाओं की जानकारी, आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों हेतु शारदा कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम, विद्यालय प्रबन्ध समिति पर चर्चा कर अभिभावकों को अवगत कराया गया। सहायक अध्यापिका कुंजलता त्रिपाठी ने बच्चों की प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराया और निपुण बच्चों का नाम पढ़कर अभिभावकों को बताया कि ये बच्चे हमारे निपुण है अर्थात अपने कक्षा अधिगम स्तर को पूरा करते है इनके अभिभाकों से बच्चों के होमवर्क को देखने और उसे पूर्ण कराने का निवेदन किया गया। अंत में सभी निपुण बच्चों को एआरपी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया और 88% बच्चे निपुण करने के लिए विद्यालय स्टॉफ को भी निपुण विद्यालय का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजली तिवारी ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन कुंजलता त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स० अ० पुष्पा एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

Translate »