पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को भेजा जेल

अनपरा-सोनभद्र। एसएचओ अनपरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अनपरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को भेजा जेल।बताते चले कि अनपरा पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार उनके कब्जे से एक अदद तमंचा 312 बोर मय जिन्दा कारतूस, सहित दो अदद चाकू एव चोरी करने वाले अन्य उपकरण भी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे चोरी पर अंकुश लगाये जाने वाले अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित

कुमार के पर्यवेक्षण में आज एसएचओ अनपरा राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर उप निरिक्षक रामसिंह यादव, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र,आरक्षी राबिन्स तिवारी, आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी समद बहादुर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ने गस्त के दौरान घेराबन्दी कर काशी मोड़ कुडा घर पर चोरी की योजना बना रहे चार नफर अभियुक्त दिलीप विश्वर्मा पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल विश्वकर्मा, निवासी पूर्वी परासी पीपल के पेड़ के पास, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ,बादल यादव पुत्र विन्द्रा यादव, निवासी पूर्वी परासी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ,आनन्द कुमार गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता, निवासी पश्चमी परासी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र व राजेश कुमार भारती पुत्र रामविशाले, निवासी शिवमंदिर रेनूसागर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र के कब्जे से एक अदद तमंचा 312 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद चाकू , एक अदद लोहे की हथौड़ी, एक अदद लोहे की राड, एक अदद रम्मा, एक अदद चाबी का गुच्छी बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना अनपरा मु0अ0सं0- 43/2024 धारा 401 भादवि, 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

Translate »