सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। घोरावल तहसील क्षेत्र के शाहगंज थाना अन्तर्गत घोरावल रावर्ट्सगंज मार्ग पर टेटी माइनर गांव के समीप गुरुवार की देर रात तिलक समारोह से वापस घर आते समय पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देवी चरण उर्म लगभग 35 वर्ष पुत्र रामधनी व राम प्रवेश 25 वर्ष पुत्र ईश्वर निवासीगण ग्राम ढुटेर, थाना शाहगंज गुरुवार की देर रात तिलक समारोह से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे कि घोरावल रावर्ट्सगंज मार्ग पर टेटी माइनर गांव के समीप पेड़ से टकराकर गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर 108 नंबर एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी घोरावल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने इसकी सूचना घोरावल कोतवाली पुलिस को दी। घोरावल कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचनामा कर शुक्रवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और ढुटेर गांव में गमगीन माहौल बन गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal