चार धाम जा रही तीर्थ यात्री बस पलटी, दो दर्जन यात्री घायल

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय रात तीन बजे के लगभग तीर्थ यात्री बस घाटी के दूसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार दो दर्जन से ऊपर यात्री घायल हो गये जिसमें से एक व्यक्ति को सर और कमर में गंभीर चोट लगने से जिला चिकित्सालय से वाराणसी ड्रामा सेंटर भेज दिया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार जिला बस्ती कप्तानगंज

से तीर्थ यात्री बस 12फरवरी को चारों धाम रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए 48 यात्री सहित बस स्टाप समेत निकले हुए थे। सभी तीर्थ यात्री यात्रा करते हुए 14 फरवरी को वाराणसी सभी तीर्थ धामों का दर्शन-पूजन करने के पश्चात भोजन कर वाराणसी से अगले तीर्थ यात्रा के लिए बस से जा रहे थे कि गुरुवार मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय दूसरे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी जानकारी चोपन पुलिस, गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी एवं कोतवाली राबर्ट्सगंज को जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी बस तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकालकर सात एम्बुलेंस द्वारा सभी घायल लोगों को जिला चिकित्सालय भेज दिया। जिसमें से एक व्यक्ति को सर एवं कमर में चोट लगने से जिला चिकित्सालय से वाराणसी रेफर कर दिया गया।

Translate »