सोनभद्र।मंदिर परिसर की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किये जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश।अवैध अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से कर उचित कार्यवाही की मांग किया गया।
जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के ग्रामसभा बहुअरा निवासी सत्यप्रकाश ,अजय कुमार अपने ग्रामीण साथियो के साथ जिलाधिकारी से शिकायत किया है कि
राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बहुअरा गांव में चालीस वर्ष पुराने पंचासी हनुमान मंदिर आराजी संख्या 422, 423ख पर अराजक तत्वों द्वारा अतिक्रण किया जा रहा है।साथ ही अराजक तत्वों द्वारा मंदिर परिसर एवम आस पास के क्षेत्रों में मंदिर के जमीन पर अवैध कब्जे के नियत से जेसीबी मशीन एवम अन्य उपकरणों के माध्यम से अवैध रुप से खुदाई का कार्य किया जा रहा है, जिससे ग्रामवासीयों की आस्था आहत हो रही है ।साथ ही अवैध अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा खुदाई कर मोरंग निकाल कर उसे अन्यत्र जाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया गया है कि पंचासी हनुमान मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण एवम अवैध खनन को तत्काल रोककर मन्दिर के अस्तित्व को बचाया जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal