(अरुण पांडेय)
बभनी (सोनभद्र)। आकांशी जनपद कार्यक्रम के तहत जिले में शिक्षा के क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की बुनियादी साक्षरता ज्ञान को बढ़ाने के लिए निपुण भारत मिशन कार्यक्रम का प्रारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह द्वारा किया जा चुका है। उक्त क्रम में आज विकास खण्ड सभागार बभनी

में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से सभी आंगनवाड़ी का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन के जनपद प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह एप बच्चों को स्वयं पढ़ने लिखने और सीखने में मददगार साबित होगा। बच्चे कहानियां भी पढ़ पाएंगे एक – भाषा में एक हजार से अधिक कहानियां होंगी। उपलब्ध
यह गूगल रीड अलोंग ऐप में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, उड़िया, कन्नड़ व तेलगु शामिल हैं। साथ ही ऐप में प्रत्येक भाषा मे 1000 से ज्यादा कहानियां उपलब्ध हैं। रीड ए लांग ऐप्प को डाउनलोड प्लेस्टोर से किया जा सकेगा। प्रदेश का पार्टनर कोड बीएसएयूपी 001 है। एप में दिया नाम की रीडिंग ट्यूटर होगी। यह बच्चों के लिए कहानियां पढ़ेगी। इसके पीछे-पीछे बच्चे उच्चारण करेंगे। इस दौरान कठिन शब्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसमें मात्रा से लेकर छोटे बच्चे कठिन शब्दों का उच्चारण भी सहजता से बोल पाएंगे। दूसरी ओर कम पढ़े लिखे माता-पिता भी अपने बच्चों के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। निपुण भारत का सपना हर बच्चा सीखें भाषा और गणना उक्त कार्यशाला में यूपीटीएसयू से अमित द्विवेदी आईसीडीएस से विशाल पाण्डेय समेत सभी आंगनबाड़ी उपस्थित रहीं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal