संकल्प से सिद्धि तक के सफर में बुनियाद के स्तंभ ।
सोनभद्र। (भोलानाथ मिश्र/सर्वेश कुमार) आजादी के अमृत काल में 18वीं लोकसभा 2024 के चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र बीजेपी के लिए सदैव से गढ़ रहा रहा है। कुल 6 बार जीत मिली है। इस क्षेत्र को गढ़ बनाने में हजारों कार्यकर्ताओं का खून पसीना लगा है ऐसे में बुनियाद का पत्थर बन चुके 10 महानायकों का चयन करना आसान नहीं था। जनसंघ से लेकर बीजेपी तक के संगठन की विशाल इमारत की बुनियाद के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले दस महानायकों का चयन करना कितना कठिन कार्य था, इसे समझा जा सकता है। वे कार्यकर्ता जो घर की जरूरतों की सीमाओं को लांघ कर संगठन के महानायकों में शुमार हो गए स्मरण के योग्य है। इनका चयन करना आसान नहीं था। अलग अलग विचार और सुझाव थे। बावजूद इसके इस संसार से विदा होने के पूर्व इन लोगों ने संकल्प से सिद्धि तक के जो सपने बुने थे, वे हकीकत के लिए थे।
शोभनाथ
________
शाहगंज के रहने वाले शोभनाथ बड़हर राजा आनंद ब्रह्म शाह साहब के साथ दीपक चुनाव चिन्ह से राबर्ट्सगंज क्षेत्र से अनुसूचित कोटे से विधायक निर्वाचित हुए थे। वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रसाद जालान बताया करते थे, महज ढाई रूपए चुनाव में खर्च कर राजा साहब के सहयोग से जनसंघ का विधान सभा में दीपक प्रज्जवलित हुआ था। राज घराने से इसके पूर्व 1946 में राजा शारदा महेश परतंत्र काल में विधायक थे। उस समय 1952 और 1957 में एक सीट से दो लोग चुने जाते थे। एक सामान्य और एक अनुसूचित जाति से। राजा साहब सामान्य सीट से और शोभनाथ अनुसूचित सीट से निर्वाचित हुए थे।
सर्वजीत
______
सर्वजीत 1952 में प्रथम लोकसभा का चुनाव लड़ें थे । उस समय मिर्जापुर भदोही के नाम से यह क्षेत्र था। कुल 10 विधान सभा सीटें थी। जनसंघ के उम्मीदवार सर्वजीत कांग्रेस के जे एन विल्सन और रूप नारायण से पराजित हो कर तीसरे स्थान पर थे। लेकिन जनसंघ की राजनीतिक नीव रख दिए थे।
सूबेदार प्रसाद
__________
एक बार जनसंघ, एक बार जनता पार्टी (जन संघ घटक) से विधायक और ग्रामीण उद्योग राज्य मंत्री रहे पूर्व सांसद सूबेदार प्रसाद कद्दावर नेता थे। कोन ब्लॉक के रोरवा गांव के रहने वाले श्री प्रसाद संगठन के मजबूत स्तंभ थे। राजनीति विज्ञान में एम ए और प्रथम वर्ष एल एल बी पास सूबेदार प्रसाद कर्मनाशा नदी पर पुल बनाए थे। ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में लोकप्रिय थे।
ईश्वर प्रसाद सिंह
____________
दुद्धी से विधायक रहे बैसवार समाज के ईश्वर प्रसाद सिंह की हनक से प्रशासनिक अधिकारी थर्राते थे । सड़क दुर्घटना में इस संसार से विदा होने के पूर्व वे संगठन को खड़ा कर दिए थे। संघ के समर्पित कार्यकर्ता के नाते वे बचपन से सक्रिय रहते हुए संगठन का आधार स्तंभ बने हुए थे।
शिव सप्पत राम
______________
एक बार दुद्धी से विधायक और 1977 में राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से 71.23 प्रतिशत मत पाकर विजई रहने वाले शिव सम्पत राम अनुसूचित जाति के महुली गांव के निवासी थे। इसके पूर्व वे कानून गो रह चुके थे।
डा. कन्हैला गुप्त
____________
राबर्ट्सगंज के होम्यो पैथ के चिकित्सक रहे डॉक्टर कन्हैलाल गुप्त को कौन नही जानता था । प्रभावी व्यक्तित्व , रोबीला चेहरा , ओज पूर्ण वाणी , दृढ़ इच्छा शक्ति , संस्कारित प्रतिबद्ध विचार उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को निखरते थे पंडित दीन दयाल उपाध्याय, माधव प्रसाद त्रिपाठी , माधव देश मुख , प्रवाल जी , लखन जी आदि उनके घर आते थे। जनसंघ संगठन के नगर में वे पर्याय माने जाते थे। लोढ़ी गांव के मंगरू प्रसाद यादव की किशोरावस्था से लेकर जवानी कब संघ कार्यालय में बुढ़ापा में तब्दील हो गई किसी को पता ही न चला। संघ , जनसंघ और बीजेपी समेत संगठन के हर प्रारूप में काम करने वाले मंगरू जी सैकड़ों कार्यकर्ता बना कर संगठन को मजबूत बनाए ।
मंगरू प्रसाद यादव
________________
लोढ़ी गांव के मंगरू प्रसाद यादव की किशोरावस्था से लेकर जवानी कब संघ कार्यालय में बुढ़ापा में तब्दील हो गई किसी को पता ही न चला। संघ, जनसंघ और बीजेपी समेत संगठन के हर प्रारूप में काम करने वाले मंगरू जी सैकड़ों कार्यकर्ता बना कर संगठन को मजबूत बनाए।
दूधनाथ चतुर्वेदी
_____________
विजयगढ़ के वाजपेई कहे जाने वाले दूधन बाबा इंदिरा गांधी की आंधी में भी जनसंघ का दीपक प्रज्वलित कर विधान सभा में सूबेदार प्रसाद को भेजते थे। इनकी बनाई हुई टीम बीजेपी में भी सक्रिय योगदान दे रही है।
लालता सिंह
__________
चतरा के लालता सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लेकर जनसंघ और बीजेपी में सक्रिय रहे। गोलोक वास के पूर्व वे उप ब्लॉक प्रमुख रहे। विद्यार्थी जीवन में ही संघ के स्वयं सेवक बन गए थे ।
गोविंद यादव
___________
लोढ़ी गांव के गोविंद यादव एडवोकेट श्री रामजनभूमि आंदोलन में बढ़ चढ़कर न केवल भाग लेते रहे बल्कि जेल भी गए थे । तन मन धन से संगठन को खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले गोविंद यादव को सैकड़ों लोग आजादी के अमृत काल में याद करते हैं ।
संगठन की स्थिति
_____________
सपने नही हकीकत बो कर जाने वाले इन्ही महानायकों का पुण्य प्रताप है की बीजेपी सोनभद्र में शिखर पर है । लोकसभा में एन डी ए के पकौड़ी लाल कोल है । भूपेश चौबे राबर्ट्सगंज, डॉ अनिल कुमार मौर्य घोरावल , संजीव गौड़ ओबरा और दुद्धी विधानसभा भी बीजेपी के पास थी। जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल है। एक मात्र नगर पालिका में रूबी प्रसाद अध्यक्ष है। ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत राबर्ट्सगंज से निर्वाचित है। सभी ब्लॉकों में एन डी ए के जन प्रतिनिधि है। विधान परिषद समेत अन्य निगमों में बीजेपी की पकड़ है।