सोनभद्र की राजनीति में हुआ बड़ा उठा पटक, विपक्षी खेमे में मची भगदड़
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेताओं में होड़ मची हुई है आज इसी क्रम में लखनऊ में सोनभद्र के तीन कद्दावर नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष के सामने बुधवार को बसपा और सपा के तीन जाने-माने लोगों ने जब भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तो सोनभद्र में विपक्षी खेमा काफी मायूस हो गया।जिस तरह देश के नेताओं में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की होड़ मची हुई है।
सोनभद्र के जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के साथ सोनभद्र में बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व बसपा के प्रत्याशी विधानसभा घोरावल मोहन कुशवाहा अनपरा नगर पंचायत के अध्यक्ष विश्राम बैसवार व म्योपुर की जिला पंचायत सदस्य सुषमा गौड़ ने भाजपा का दामन थाम लिया। लखनऊ प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार के समक्ष तीनों नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार निर्दल लोकप्रिय नेता माने जाते हैं व क्षेत्र में इनका काफी दबदबा है जनता इन्हें अपने हाथों पर लिए रहती है। अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में इन्होंने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। इसी तरह मयोरपुर जिला पंचायत सदस्य सुषमा गौड भी सपा की प्रभावशाली महिला नेत्री में शामिल है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व पटल पर नई कहानी गढ़ रहा है। भारत में हर प्रदेश में विपक्षी खेमा असहाय और बेबस महसूस कर रहा है इसी का परिणाम है कि तमाम विपक्षी दलों के लोग देश को मजबूत करने की कड़ी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।