महिलाओं के लिए एक वरदान सखी वन स्टाप सेन्टर- दीपिका सिंह
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। 2 फरवरी को जनपद में संचालित वन स्टॉप सेंटर द्वारा अपने सफल संचालन के 1वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा एवं कुमारी इंद्रावती जिला प्रोवेशन कार्यालय की उपस्थिति में केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह के द्वारा
कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। दीपिका सिंह द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर सोनभद्र द्वारा विगत 1वर्षों में लगभग 140 महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न प्रकार से सहायता प्रदान की गई है। जिसमें घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अंतर्गत लगभग 75 महिलाओं को विधिक एवं कानूनी सहायता प्रदान की गई और सुलह समझौता कराया गया। जनपद में हो रहे 11 बाल विवाह को वन स्टॉप सेंटर द्वारा रुकवाया गया एवं उक्त से संबंधित कृत कार्यवाही भी की गई एवं शेष अन्य प्रकरण में महिलाओं एवं बालिकाओं को पुनर्वासन एवं सरकार द्वारा संचालित अन्य महत्वपूर्ण योजना लाभान्वित करवाया गया। जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा समस्त कार्मिकों बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित चन्देल, रंजना चौबे, हब फॉर वूमेन एंपावरमेंट, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट, किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टाप सेन्टर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।