शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा चलाऐ जा रहे थाने में खडे काफी पुराने लावारिस सीज व मुकादमाती वाहनों को क्लीन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह, अपर

पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी घोरावल के निर्देशन मे माननीय न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित किया गया था। उक्त क्रम में ऐसे वाहनों को न्यायालय के गठित टीम द्वारा निलामी हेतु निर्देशित किया गया था। उपजिलाधिकारी घोरावल ने निलामी की तिथि

मंगलवार को निर्धारित की थी। मंगलवार को थाना शाहगंज मे क्षेत्राधिकारी घोरावल व नायब तहसीलदार घोरावल की मौजूदगी में पांच मुकदमाती व तीन सीज वाहन जिसमें कुल सात मोटरसाइकिल व एक आटो सहित निलामी की प्रक्रिया की गई जिसमें 16 व्यक्तियों व फर्म द्वारा भाग लिया गया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष शाहगंज सूर्यभान सिंह ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal