बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकाली गई प्रभात फेरी।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।
बभनी। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हर विद्यालयों में ध्वजारोहण कर प्रभात फेरियां निकाली गई जिनमें समस्त सरकारी मान्यता प्राप्त गैर मान्यता प्राप्त समेत हर शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।
दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज जनता शिक्षण संस्थान आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल होलीलाईट पब्लिक स्कूल एम एस डी अकादमी पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालयों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रभातफेरियां निकाली गई। बच्चों की निगरानी हेतु हर विद्यालयों से वालेंटियर लगाए गए थे और मुख्य बाजार में चारों ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर
प्रशासन मौजूद रही। ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी में खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने ध्वजारोहण कर बच्चों को संबोधित किया। विद्यालयों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभिरन कुंवर ग्रामोदय बालिका इंटर कॉलेज डूमरहर में भी मनाया गया। कार्यक्रम में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने कहा कि हमारे देश का संविधान दो वर्ष ग्यारह माह अट्ठारह दिन में पूर्ण हुआ। इसके साथ गणतंत्र दिवस के बारे में विभिन्न बिंदुओं के बारे में बताया
और बच्चों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर बच्चों व शिक्षकों की प्रतिभा को सराहा। इस दौरान एआरपी जगरनाथ नंदलाल संतोष यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ से मु.आरिफ शिक्षक कमलेश सिंह, नंदलाल पांडेय विद्यालय के प्रबंधक ॠषिकेश पांडेय, दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज के
प्रधानाचार्य एस के पाण्डेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल रवानी, शिवम, संकल्प इंटर कॉलेज बकरिहवां के प्रबंधक राम प्रकाश पांडेय, जनता शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ.अमरदेव पांडेय, जवाहरलाल सिंह, कुंज बिहारी लाल, राजेश मौर्या, हरिनारायण समेत अन्य मौजूद रहे।