राममय हुई नगरी, राम भक्तों ने पढा हनुमान चालीसा का पाठ

भगवान श्रीराम जी की बाजार में हनुमानजी मंदिर में हुई प्राण-प्रतिष्ठा

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। पूरे देश में जश्न का माहौल आखिर क्यों ना हो एक ऐसा शुभ मुहूर्त का वह अलौकिक अद्भुत और अविस्मरणीय क्षण सोमवार के दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों के रूप में दर्ज किया जा चुका है जी हां बात अयोध्या में प्रभु श्री राम के विराजने के अवसर पर बाजार

सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य शोभा यात्रा एवं प्रभु श्री राम के जय घोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। जगह-जगह मंदिरों में कहीं हनुमान चालीसा का पाठ तो कहीं सुंदरकांड का पाठ तो कहीं प्रभु श्री राम की कथा का वर्णन कहीं जरूरत मंदों को कंबल वितरण, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो सभी भारतवासी राम युग में प्रवेश कर गए हो पूरा भारत देश इस अद्भुत अलौकिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। 22 जनवरी 2024 को अंततः परचम रूपी झंडा अयोध्या में

भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही साथ सनातन धर्म, हिंदुत्व शक्तियां, संत महात्माओं का सर गर्व से ऊंचा हो गया है। अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए हैं जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी द्वारा आचार्य गणों की उपस्थिति मे पूरी विधि विधान से स्थापित हो गए हैं। इसी

दौरान बाजारवासियों ने भी तिराहे पर संकट मोचन हनुमानजी मंदिर में भगवान श्रीराम जी के साथ माता दुर्गा जी व भगवान शंकर जी की मूर्ति विधि विधान से प्राण-प्रतिष्ठा आचार्य की उपस्थिति में यजमान आकाशबली के द्वारा स्थापित किया गया। तिराहे पर संकट मोचन हनुमानजी मंदिर से राजपुर रोड प्राचीन हनुमान मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा का जुलूस पूरे

कस्बे में भ्रमण करने के बाद संकट मोचन हनुमानजी मंदिर परिसर में पहुंचा। इस दौरान लगभग आधा दर्जन बाइक से भी नवयुवक भगवा ध्वज को लेकर पूरे कस्बे में भ्रमण किया तथा भगवान रामजी की शोभा यात्रा में महिलाएं व युवतिया भी

रामधुन पर नाचती गाती रही और आतिशबाजी होती रही तथा कार्यक्रम के अंत में हनुमानजी मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ पढकर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान पुजारी शिवजी मिश्रा, शम्भू सोनी, श्रीप्रकाश सिंह, सोनू गुप्ता, मनोज पटेल, सुनील मौर्या, गप्पू जायसवाल, राजेश जायसवाल,

भाजपा नेता माला चौबे व कृष्णा पटेल, राजकुमार केशरी, बंटी मोदनवाल, अभय सिंह, सुरेश सिंह, आशुतोष पटेल, सुशील सिंह, आलोक पटवा, अरुण पटेल, सत्यप्रकाश केशरी, सत्यनारायण केशरी, प्रभात केशरी, बब्बी गुप्ता, नीरज केशरी, दिलीप मौर्य, छोटू पटेल, पंकज केसरी, विकास पटेल, शुभम सोनी, डाक्टर जेएम सिंह, विजय केशरी, संतोष वर्मा, संदीप सिंह, संतोष चौधरी सहित सैकड़ों लोग इस अभियान का हिस्सा बने। इस दौरान कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था मे थानाध्यक्ष सूर्यभान सिह, चौकी प्रभारी अश्वनी राय व आधा दर्जन पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस लगी रही।

Translate »