हरिशंकर मंदिर समेत विभिन्न जगहों से निकाली गई भव्य शोभायात्रा।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा पूरा क्षेत्र।

बभनी। अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में समस्त बभनी थाना क्षेत्र जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा जगह-जगह से राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की

झांकियां भी निकाली गई हरिशंकर मंदिर असनहर बभनी मुख्य बाजार परसाटोला चपकी महुअरिया मोंड़ समेत अन्य जगहों से झांकियां निकाली गई हरिशंकर मंदिर असनहर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीप प्रज्वलित कर मंदिर परिसर जगमग हो उठा और मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया।

अयोध्या में रामललला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुंदर कांड पाठ।

बभनी। अयोध्या राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरिशंकर मंदिर असनहर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें तमाम श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भजन-कीर्तन किया भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने-अपने घर की ओर रवाना हुए क्षेत्र की सारी मंदिरों को फूल-मालाओं व ध्वज-पतंगियों से

सजाकर रखा गया था सुंदरकांड पाठ में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में छोटे-छोटे बच्चे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए दिखे। इस दौरान अरविंद दुबे प्रबंधक हरिशंकर सेवा समिति असनहर अमरेश चंद्र पांडेय उमेश चंद्र पांडेय चंद्रसेन पांडेय चंद्रशेखर पांडेय युगुल किशोर चतुर्वेदी पवन दुबे नंदलाल पांडेय अमरदेव पांडेय सतीष पांडेय भोला कश्यप पिंटू दुबे दीन दयाल पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »