ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। अखिलेश बियार पुत्र मुखिया बियार उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गुरहवा पेढ घोरावल जो कि कर्मा में सरकारी बियर की दुकान पर कार्य करता था बीती रात दुकान बंद कर घर जा रहा था कोहरे के कारण जुड़वरिया गांव के समीप नहर में बाइक समेत गिर गया सुबह होने पर ग्रामीणों ने किनारे पर बाइक समेत कुछ कपड़ों को गिरा देखकर प्रशासन को सूचित किया प्रशासन के निर्देशानुसार घोरावल राजवाहा को बंद करा कर खोजबीन शुरू कर दिया गया संदिग्ध स्थल से लगभग 3 किलोमीटर दूर इमलीपुर पुल के पास शव बरामद हुआ प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया गया। शव बारामदी की सूचना मिलते ही परिवार व आस-पास के लोगों मे कोहराम मच गया मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री भी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal