मोहन गुप्ता
गुरमा,सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज के अंतर्गत विचपयी ग्राम निवासी व प्राथमिक विद्यालय उत्तरी टोला करगरा में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रभुनाथ के घर अज्ञात चोरों ने बीती रात 21 जनवरी 2024 को घर के मेन गेट का ताला तोड़कर कई थान गहने रसीद व नकद पैसे चुरा ले गए। शिक्षक सरोज कुमार अपने निजी काम से परिवार सहित

घर से बाहर गए हुए थे। घर को सुनसान समझकर चोरों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ा फिर घर के अंदर स्थित आलमारी व बाक्स तोड़कर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए सरकारी टैबलेट सहित एक सोने की चैन, सोने की अंगुठी, तीन बैग, कपड़े व तीस हजार रूपए नकद चुरा ले गए। घर

वापसी के बाद शिक्षक सरोज कुमार ने घर का ताला टूटा देख तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी, तत्पश्चात कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में लिखित तहरीर देकर चोरों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग करते हुए चोरी की गई सामान बरामद करने की गुहार लगाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal