सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। शनिवार को रावर्टसगंज अन्तर्गत एक गांव मे एक नाबालिग बालिका उम्र लगभग 17वर्ष की शादी 40वर्ष के ब्यक्ति के सांथ किये जाने की तैयारी की जा रही थी। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा
उपाध्याय, ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल थाना रावर्टसगंज से समन्वय स्थापित करते हुए उप निरीक्षक विनोद यादव, महिला आरक्षी दीक्षा पाण्डेय यम टीम के साथ मौके पर पहुँच कर बालिका के माता पिता से बालिका के शादी किये जाने एवं उम्र के सम्बन्ध में पुछ ताछ किया गया बालिका के माता द्वारा बताया गया कि मै अपने पुत्री की शादी लगभग दो साल पहले की थी परन्तु उसके पति उसे छोड दिया है और उसका पांच माह का लड़का भी है जिस कारण हम अपने पुत्री की शादी करने की तैयारी कर रहे है बालिका के उम्र के सम्बन्ध में टीम के समक्ष कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया प्रथमं दृष्टया बालिका नाबालिग प्रतीत हो रही थी वस्तु स्थिति से अवगत होते हुये टीम द्वारा बालिका को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए बाल गृह बालिका इन्द्रपुरी कालोनी रावर्टसगंज सोनभद्र में आवासित करवा दिया गया है संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा बताया गया कि यदि कही बाल विवाह, बाल तस्करी सम्बंधित सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सूचना सम्बंधित थाना, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई या चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सुचित करे जिससे नाबालिग बालिकाओ को बाल वधु व बाल तस्करी से रोकथाम किया जा सके। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि पाँच माह का पुत्र भी बालिका के साथ है बालिका की काउन्सलिग के उपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, थाना रावर्टसगंज से उप निरीक्षक विनोद यादव, महिला आरक्षी दीक्षा पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे।