फुलवार गांव में कोटा दुकान हुआ सील

एसडीएम के निर्देश पर पहुंचे अधिकारी ने दर्ज किए ग्रामीणों के बयान

विढंमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। दुद्धी विकास खंड के फुलवार गांव में कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवा के सैकड़ों कार्डधारकों को खाद्यान्न नहीं दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव, बीडीसी व सदस्यों की उपस्थिति में ग्रामीणों ने कोटेदार को बुलाकर सफाई मांगी इस पर कोटेदार ने खाद्यान्न सड़ जाने की बात कही। ग्रामीणों ने जब सड़े हुए खाद्यान्न वितरण कर देने की ही बात कही तो कोटेदार पन्द्रह दिन की मोहलत मांगने लगा किंतु ग्रामीण अड़े रहे और कोटेदार की एक न सुनी। फुलवार ग्राम पंचायत में 692 पात्र

गृहस्थी कार्डधारक एवं 84 लाल कार्डधारक हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ने मनमानी की सारी हदें पार करते हुए किसी को एक महीने से तो किसी को दो महीने से करीब सैकड़ों पात्र गृहस्थी एवं दर्जनों लाल कार्डधारकों को राशन नहीं दिया अलबत्ता उनसे अंगूठा भी लगवा लिया। लाल कार्डधारक राम चरित्र भुइंया, फुलेश्वरी देवी, अन्जू देवी, सीता देवी, कामेश्वर प्रसाद, राजाराम भुइंया आदि ने कहा कि राशन नहीं मिलने से उनके घरों में रोटी के लाले पड़ गए हैं। जीतू भुइंया, श्याम लाल, पप्पू भुइंया, मानमती, बुधनी देवी, चंपा देवी, जीरवन्ती देवी , रमेश कुमार ने कहा कि पिछले कई महीनों से कोटेदार की मनमानी चल रही है किन्तु अब ऐसा नहीं चलेगा। दुद्धी के उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मौके की जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने ग्रामीणों का बयान दर्ज करने के बाद दुकान सील कर दिया। उन्होंने कहा कि मौके पर खाद्यान्न नहीं पाया गया वहीं सैकड़ों कार्डधारक इससे वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।एसडीएम सूरेश राय ने कहा कि इस मामले में दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Translate »