
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर गाँव मे शुक्रवार की रात अपने ही घर के पँखे में रस्सी का फंदा बना कर एक युवक ने अपनी जान देदी। युवक ने मौत को गले क्योँ लगाया इसको लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है पूरे मामले की जाँच पुलिस अपने स्तर से कर रही है। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार जायसवाल पुत्र भीमसेन जायसवाल उम्र 37 वर्ष डोडहर गाँव मे किराए के मकान में रह कर परियोजना के अंदर किसी कम्पनी में कार्यरत था साथ मे पत्नी सतोषी जायसवाल और पुत्री परी जायसवाल 10 वर्ष पुत्र गोलू उम्र 4 वर्ष रहते थे। सुनील कुमार शुक्रवार को बीजपुर बाजार स्थित अपने भाई राहुल जायसवाल के रूम पर घूमने के लिए परिवार सहित आया था जहाँ पर सभी ने शाम को खाना खाया और आराम करने लगे इसी बीच सुनील बगैर बताए कहीं चला गया। काफी देर तक वापस न आने पर सुनील का भाई राहुल पत्नी के साथ खोजबीन करने निकला तो डोडहर रूम पर पहुँचा और देखा कि घर का दरवाजा दोनों तरफ से बन्द है शक होने पर पड़ोसियों की मदद से घर के ऊपर लगे रोशनदान से झांका तो पँखे से सुनील का शव लटका दिखाई दिया जिंदा होने की उम्मीद में आननफानन दरवाजा तोड़ कर शव को नीचे उतार कर एनटीपीसी धन्वन्तरि अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही सुनील को मृत घोषित कर दिया।मेमो के आधार पर सूचना पा कर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शनिवार को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी। इधर मृतक के पैतृक गाँव पिंडारी में खबर मिलते ही कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुराहाल हो गया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal