
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी राख बंधे से ओवरलोड़ राख लेकर आ रही एक हाइवा पुनर्वास बस्ती में शुक्रवार सुबह पलट गयी जिसके कारण रेनुकूट बैढन मार्ग पर सौकड़ों डंफरो ट्रकों की लंबी कतार लग गयी और एक बिजली का पोल टूट जाने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई। ओवर लोड हाइवा पलट जाने के कारण जाम के झाम में सवारी गाड़ियों का आवागमन,सुबह बच्चों के विद्यालय जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब हो कि जब तक ओवरलोड़ राख परिवहन बन्द नही होगा तक बैढन बीजपुर और बीजपुर रेणुकोट सम्पर्क सड़क मार्ग पर पर्यावरण प्रदूषण सहित जाम की समस्या से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। बताते चले कि राखी बंधे से बैढन मोड़ तक सिंगल लेन की सड़क बनाई गई है अगर एक भी बड़ी गाड़िया खराब होती हैं तो दोनों तरफ से आवागमन प्रभावित हो जाता है।सिंगल सड़क में ओवरलोड़ परिहवन आम जनजीवन के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है कहीं वायु प्रदूषण तो कहीं जाम की समस्या से लोगबाग जूझ रहे हैं।

ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबन्धन और जिला प्रशासन से माँग किया है कि तत्काल प्रभाव से ओवरलोड़ राख परिवहन पर अंकुश लगाया जाए और आबाद बस्ती के बीच से गुजरी सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जाए। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal