बिजली की आंख मिचौली के बीच इनवर्टर बना नसबंदी कार्यक्रम का सहारा

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्याय पंचायत के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन गुरुवार 30 नवम्बर को नशबंदी शिविर का आयोजन किया गया था। लेकिन विद्युत विभाग के आंख मिचौली से

सुबह से साय 4बजे तक विजली का इंतजार करते रहे लेकिन बिजली नहीं आयी । इसके पश्चात डाक्टर सभम ने इनवेर्टर चालु कराकर साय 4 बजे के बाद से आपरेशन शुरु किया गया। सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र ग्रामीण अंचलों से दर्जन भर आपरेशन कराने आयी महिलाओं में से 8 महिलाओं का जांच के पश्चात सफल आपरेशन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रुप से डा० सतीश कुमार, रविंद्र कुमार ,अखिलेश राय, धरमदेव, मुख्तार, विजय कुमार, सीतारा देवी, सरोज, राजेश कुमार, सोमरी देवी दाई इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »