बच्चों ने रैली के दौरान हेलमेट पहन बाईक चालकों को दिया सुरक्षा का संदेश

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार द्वारा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल घोरावल में बच्चों को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन

शक्ति एवं यातायात माह के दौरान यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाल कर भी जन- जागरूकता हेतु प्रयास किया गया। बच्चों

ने प्रतीकात्मक संदेश के रूप में रैली के दौरान हेलमेट भी धारण किया। बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में भी बताया गया तथा संकल्प दिलाया गया कि घबराना नहीं है, शर्माना नहीं है, डरना नहीं है, बल्कि चुप्पी तोड़नी है व गलत के विरुद्ध बोलना है। घरवालों व अध्यापकों से बताना है यदि उनके साथ कोई कुछ अनुचित या ग़लत कार्य करने की कोशिश करता है। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यापक गण तथा प्रबंधन अनुराग व थाना घोरावल पुलिस से उपनिरीक्षक त्रिभुवन राय व महिला आरक्षी पूनम उपस्थित रहीं।

Translate »