कचनरवा बाजार में गस्त के दौरान अतिक्रमण करने वालो को दी चेतावनी
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। कोन थाने के नवागत इंस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत ने शनिवार की शाम थाने का पदभार संभालते ही क्षेत्र में सख्ती बरतने शुरू कर दिए।सोमवार की देर शाम कोन

स्थित शराब की दुकान को चेक किया और दुकानदार को शख्त हिदायत दी की दुकान के आस-पास शराबियो की झुंड नजर नहीं आनी चाहिए कोई भी व्यक्ति शराब पीकर बाजार में

भगदड़ न करे अन्यथा उसके खिलाफ कारवाई की जायेगी। वही शराब दुकान के आस पास घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ भी किया। इसके बाद कचनरवा बाजार में गस्त के दौरान सड़क पर दुकानदारों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण पर नाराजगी जताई साथ ही जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की चेताबनी भी दी। वही कोन विढ़मगंज मार्ग के कुड़वा में संदिग्ध गाड़ियों को रोक चेकिंग किया, नवागत इंस्पेक्टर द्वारा की गई इस तरह की सख्ती के बाद क्षेत्र में शराब पीकर भगदड़ करने वालो और अराजक तत्वों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal