एसएचओ राजेश सिंह के स्वागत समारोह मे आर डी सिंह ने कहा स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की भूमिका अहम
अनपरा (सोनभद्र)। एसएचओ राजेश सिंह के स्वागत समारोह मे आर डी सिंह ने कहा स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की भूमिका अहम होती हैं। उर्जांचल जन कल्याण समिति द्वारा अनपरा बाजार स्थित निलयम होटल मे एक कार्यक्रम आयोजित कर एसएचओ राजेश सिंह का स्वागत समारोह और स्थानीय समस्याओ पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उर्जांचल जन कल्याण समिति
के अध्यक्ष आर डी सिंह ने कहा कि स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की भूमिका अहम होती है उर्जांचल की जनता विभिन्न समस्याओ से जूझ रही है जिनमे एसएचओ का सहयोग सराहनीय है। सपा नेता व ऊर्जाचल जन कल्याण समिति के पदाधिकारी प्रकाश यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि अनपरा की जनता पुलिस के सहयोग मे सैदव साथ रहती है। युवा हीरोइन के नशे की चपेट मे तेजी से आ रहे है जिन पर अंकुश की जरूरत है। व्यापारी नेता गोपाल गुप्ता ने कहा कि त्वरित न्याय की पहली सीढ़ी स्थानीय प्रशासन होता है। बीजेपी नेता प्रमोद शुक्ला ने कहा कि बहुत ही कम पुलिसकर्मी होते है जो जनता मे अपनी छाप छोड़ते है अनपरा की जनता एसएचओ से जन समस्याओ पर प्राथमिकता के आधार पर कारवाई की मांग करती है। इस दौरान सभी ने राजेश सिंह को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डा के के अग्रवाल, व्यवसायी मिथलेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, भोला सिंह, रवि कंग, अजीत सिंह,संजय तिवारी, रणधीर सिंह, कृष्णा सिंह, मंडल मोदी, आदित्य प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।