बिना नम्बर प्लेट के वाहन संचालन होने पर आनलाइन चालान की कार्रवाई- जितेंद्र बहादुर सिंह

नो पार्किंग जोन मारकुंडी बाजार मे ट्रक खडा करने एव बिना नम्बर प्लेट के वाहन संचालक होने पर हो रही निरन्तर आनलाइन चालान की कार्रवाई- जितेंद्र बहादुर सिंह

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। मारकुंडी बाजार मे नो पार्किंग मे गिट्टी बालू लदे ट्रक खडी पाये जाने पर अथवा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट छुपा कर ट्रको का संचालन करने पर निरन्तर कार्रवाई की जा रही है। इस सम्बन्ध मे गुरमा चौकी इंचार्ज जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जो भी बडे ट्रक वाहन नो पार्किंग जोन मारकुंडी बाजार मे अनाधिकृत तरीके से सड़क पर खडा करेगा अथवा

बिना हाई सिक्योरिटी नंबर के वाहन पाये जाने पर आनलाइन चालान किया जाएगा। उन्होने सभी ट्रक संचालको से अपील किया है की यातायात नियमो का किसी दशा मे उल्लंघन न करे, हर हाल मे यातायात नियमो का पालन किया जाय जिससे दुर्घटनाओ पर प्रभावी रोक लगे सके। उन्होने बताया की पिछले एक माह मे मारकुंडी बाजार मे यातायात नियमो के उल्लंघन कर अनाधिकृत तरिके नो पार्किंग जोन ट्रक खडा कर यातायात उल्लंघन करने तथा बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं पाए जाने पर अब तक दश लाख से अधिक का आनलाइन चालान किया जा चुका है। उन्होने वाहन संचालको से अपील किया है की उच्चाधिकारीगण द्वारा मारकुंडी बाजार को नो पार्किंग जोन घोषित किया है यहा जो भी वाहन खडा करेगा उनके विरूद्ध नियमानुसार चालान की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने यह भी अपील की है सभी वाहन वैधानिक रूप से हाई हाई सिक्योरिटी सुरक्षा नंबर प्लेट का उपयोग करें जिससे फर्जीवाड़े से बचा जा सके जो भी हाई सिक्योरिटी नंबर का दुरुपयोग करेगा उस पर भी नियमानुसार बैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Translate »