पत्नी के हमले से पति बुरी तरह जख्मी, दोनों पक्षों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

विवाहिता के पिता ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना हो गई जिसमे आपसी विवाद को लेकर पत्नी ने अपने ही पति पर हमला कर दिया जिससे पति गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी आंख पर गंभीर चोटे भी आई है जिससे पति की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ निवासी स्व वारिस अली का 34 वर्षीय लड़का गुलाम रब्बानी रामगढ़ बाजार में जूते चप्पल की दुकान चलाता है जिसका विवाह सन 2020 में महुली की रहने वाली अलकाना परवीन से हुई थी जिनका एक तीन वर्षीय बेटा भी है।जिनके बीच किसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था वही शुक्रवार की सुबह विवाद बढ़ गया और पत्नी ने गुस्से में आकर हमला कर दिया जिससे पति के आंख पर गहरी चोटे आई जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया वही आनन फानन में लोग उसे कोन अस्पताल लाए जहा उसकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहा से इलाज के बाद फिलहाल वाराणसी में भर्ती है।पूरे घटना क्रम में दोनो पक्षों के लोगो ने थाना प्रभारी को लिखित तहरीर दिया है। गुलाम रब्बानी के भाई बदरे आलम ने दिए तहरीर में कहा है की परवीन अलकाना और महुली निवासी उसके रिश्तेदार बदरे आलम पुत्र स्व रमजान,आसिफ हुसैन पुत्र बदरे आलम,तौसीफ आलम पुत्र बदरे आलम और बदरे आलम की पत्नी सैतून ने मेरे भाई पर हमला करते हुए उसे पटकर उसकी आंखे फोड़ते हुए कई जगहों पर दांत से काटा भी है।वही तहरीर के आधार पर मु.अ.स.171/2023 धारा 324,325,504,506 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत मामले की जांच की जा रही है। वही अलकाना परवीन के पिता महुली निवासी बदरे आलम ने दिए तहरीर में कहा है की गुलाम रब्बानी द्वारा दहेज के एक लाख रुपए बार बार मांगे जा रहे थे और नही देने पर गुलाम रब्बानी अपने भाई बदरे आलम,माता रशीदा बेगम,भाभी हसीना खातून और जउआद पुत्र जमऊल अंसारी मिलकर अलकाना परवीन के साथ बार बार मारपीट कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे जिस पर मु.अ.स.172/2023 धारा 498A,323,504,506 भादवि व 3/4 डी पी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत की गई है।

कोन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया की पति गुलाम रब्बानी और पत्नी अलकाना परवीन में मारपीट की घटना हुई है दोनो पक्षों के परिजनों द्वारा तहरीर मिली है दोनो पक्षों के लोगो के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Translate »