सरकारी सस्ते गल्ले दुकानदार के मनमानी से आदिवासियों में आक्रोश

कोटेदार द्वारा अगुँठा लगवाने के बाद भी सौ कार्डधारकों को नहीं मिला राशन

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बेलछ ग्राम सभा के सरकारी सस्ते गल्ले दुकानदार द्वारा मनमानी राशन वितरण से आदिवासी महिला, पुरुषों में आक्रोश व्याप्त है। सम्बंधित

विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया गया है। उक्त सम्बंध में गरीब निरीह महिला, पुरुष आदिवासियों ने लिखित प्रार्थना पत्र व्दारा बताया कि माह नवम्बर माह का राशन वितरण दिपावली पर्व

बीतने के पश्चात भी लगभग सौ कार्डधारकों का अगुठा लगवाने के बाद आज तक सरकारी सस्ते गल्ले दुकानदार व्दारा राशन का वितरण नहीं किया गया है। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने प्रधान समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र

देकर उचित कार्रवाई कराने के साथ तत्काल बकाया राशन वितरण कराने की मांग किया है। उक्त सम्बंध सरकारी सस्ते गल्ले दुकानदार धनेश्वर से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि माह नवम्बर में वितरण करने वाली मशीन गिरकर खराब हो गया था। जिसे बनवाने में समय लगने के साथ वितरण समय समाप्त होते देख राशन वितरण पूर्व अगुठा लगवा लिया गया था जो 500 के लगभग कार्डधारकों में से शेष लोगों का भी राशन वितरण कर दिया जायेगा।

Translate »