पुलिस ने एमपी-यूपी बलियानाला झाड़ी से की बरामदगी व गिरफ्तारी
शक्तिनगर-सोनभद्र(अमरेश चन्द्र/सर्वेश कुमार)। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोटा बस्ती स्थित एलएंडटी के गोदाम से बीते 21 नवंबर की रात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर कई बहुमूल्य मशीनरी सामान चोरी कर ले गए थे जिसकी जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों ने शक्तिनगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। एफआईआर दर्ज होने और चोरी की जानकारी पर बुधवार को शक्ति नगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाण्डेय ने क्षेत्र के दर्जन भर कबाड़ियों की बैठक कर उन्हें सख्त हिदायतें दी थी कि क्षेत्र में हो रही चोरी और उसके सामान कोई भी कबाड़ दुकानदार खरीदने से परहेज करें अन्यथा चोरी का सामान किसी कबाड़ी के पास पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । इस सूचना के बाहर जाने के बाद चोरों ने चोरी के सामान मध्य प्रदेश की सीमा में ले जाने की कोशिश में उसे एमपी यूपी सीमा स्थित बलिया नाला चंदौली शराब भट्टी के बीच जंगल की झाड़ियों में सामान छुपाकर उसे हटाने हेतु वाहन का इंतजार कर रहे थे कि इतने में पुलिस उपनिरीक्षक बृजनाथ यादव को मुखबिर द्वारा चोरों की सटीक जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद उप निरीक्षक ने हेड कांस्टेबल संतोष कुमार और कॉन्स्टेबल विनय कुमार को लेकर मुखबिर के बताए स्थल की घेराबंदी की। जहां से सरफराज पुत्र मोहम्मद जलील निवासी व सनी यादव पुत्र रामजन्म यादव दोनों निवासी तारापुर थाना शक्तिनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो वह चोरी के पाइप अन्य मशीनरी पार्ट्स 10 पीस लेजर, वर्टिकल पाइप सहित कई समान झाड़ियों से बरामद किया । पुलिस ने माल को कब्जे में कर बरामद की व दोनों कबाड़ चोरों को गिरफ्तार कर धारा 379 /411 में निरूद्ध कर जेल भेज दिया।