ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज(सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलैयाडिह ग्राम पंचायत में काली मंदिर के समीप जीप स्टैंड के पास सवारी बैठाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट मे दोनों का सर फट गया। झारखंड निवासी आकाश चौबे पुत्र पंकज चौबे 15 वर्ष निवास सुलसुलिया, ऋषभ चौबे पुत्र पंकज चौबे उम्र लगभग 17 वर्ष जो अपना टेंपो नगर उटारी झारखंड से विंढमगंज सोनभद्र चलाते है। आज सुबह सवारी

लेकर जा रहा था कि सवारी को लेकर शाहनवाज अंसारी पुत्र नईम अहमद उम्र लगभग 25 वर्ष शोएब पुत्र अहमद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी सलैयाडीह विढमगंज सवारी को लेकर झारखंड निवासी व सलैयाडिह निवासी में मारपीट हो गया। मारपीट के दौरान अवैध रूप से संचालित टेंपो व पिकअप स्टैंड पर भारी संख्या में तमाशबीनो की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों लोगों को पड़कर थाने ले गई। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन के द्वारा इन पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है साथ ही साथ इस स्टैंड पर अवैध रूप से कई व्यक्तियों के द्वारा प्रति टेंपो की वसूली भी की जाती है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि मारपीट में शामिल दोनों पक्ष से चार युवकों को पड़कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal