निर्माणाधीन पुलिया में जमकर मानक की हो रही अनदेखी, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

ग्रामीणो ने निर्माण कार्य की जांच की किया मांग।

दुद्धी-सोनभद्र(राहुल जायसवाल)। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के निमियाडीह ग्राम पंचायत के देवपुरा में निर्माणाधीन पुलिया में जमकर मानक की अनदेखी करने का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिया निर्माण में जिस तरह लोकल बालू और बोल्डर का इस्तेमाल हो रहा हैं, उसको लेकर अभी से ही सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि काफ़ी दिनों से देवपुरा को निमियाडीह से जोड़ने की कोशिश की जा रही थी। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए शासन ने पुलिया निर्माण के धन स्वीकृति किया और वन

क्षेत्र में ही पुलिया का निर्माण शुरू कर दिया गया, लेकिन ठेकेदार के आदमियों ने पुलिया निर्माण में जमकर मानक की अनदेखी करनी शुरू कर दी और बालू, सीमेंट तथा बोल्डर के अनुपात को ताख पर रखकर पुलिया की साइड वाल की जोड़ाई शुरू कर दी गई। लाखों रूपये की लागत से बन रहे पुलिया निर्माण में मैटेरियल की चोरी का खेल शुरू हो गया। कथित ठेकेदार के आदमियों द्वारा लोकल बालू मंगवाकर बाहर की परमिट जुगाड़ कर ली जा रही हैं। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो पुलिया निर्माण में संबंधित ठेकेदार द्वारा लोकल बालू और बोल्डर ली जा रही हैं और परमिट बाहर की दिखाई जा रही हैं तो वहीं सीमेंट बालू के अनुपात में जमकर बालू का इस्तेमाल किया जा रहा जबकि सीमेंट की मात्रा नाममात्र की देखने को मिल रही हैं, जिससे पुलिया निर्माण की गुणवत्ता पर शुरू से ही सवाल खड़े होने लगे हैं। इस सम्बन्ध में जिला पंचायत के जेई योगेंद्र सिंह से ज़ब सेलफोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण पुलिया निर्माण के निर्देश दिए गए हैं, यदि मानक में किसी भी तरह की कमी पायी जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Translate »