नेमना में  कल लगेगा बिजली समाधान कैम्प

बीजपुर(सोनभद्र) प्रदेश सरकार बिजली मंत्रालय के निर्देश पर गाँवों में बिजली समाधान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।समाधान कैम्प में ओटीएस योजना के तहत सौ प्रतिशत सरचार्ज माफी बिजली बिल में गड़बड़ी को मौके पर ठीक करने नया कनेक्शन देने के अलावा रजिस्ट्रेशन कराने पर बकाया बिल को किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता महेश कुमार ने कहा कि मंगलवार 21 नवम्बर को नेमना के झुरहा टोला चेतना स्कूल पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली बिल जमा कैम्प आयोजित किया गया है। उन्हों ने सभी ग्राम वासियों से आग्रह किया है कि समय से कैम्प में पहुच कर योजना का लाभ लें। साथ मे आधार कार्ड ,मीटर नम्बर, मीटर रीडिंग का वीडियो अवश्य लेकर आएं। बताया गया कि सोमवार को भी नेमना स्थिति पंचायत भवन पर कैम्प लगाया गया था जिसमे 60 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया 45 ने अपना बिल जांच करा कर सन्तुष्ट हुए तो 10 लोगों ने ओटीएस का लाभ लेते हुए 22 हजार बकाया बिल राजस्व खाते में जमा किया गया। कैम्प में 2 नए कनेक्शन जारी किए गए बाकी उपभोक्ताओ ने दो चार दिन में बिल जमा करने के लिए अधिकारियों से मोहलत माँगी है। इस मौके पर जेई महेश कुमार, टीजी टू रामज्ञान गुप्ता सहित लाइनमैन उपस्थित थे।

Translate »