गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत जिला कारागार मे वैकल्पिक जलाशय की व्यवस्था बनाकर बंदी महिलाओं ने आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ
मनाया। इसके साथ ही सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी, सलखन, बेलछ, रुदौली, केवटा, रजधन, पइका, महुआव कला, खुर्द, बेलकप, चिरहुली, करगरा, पथरहा,
मितापुर इत्यादि ग्रामीण अंचलों में भी आस्था महापर्व छठ पूजा महिला पुरुष बच्चों ने भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार को सभी व्रती महिलाएं नदी तालाबों अन्य जलाशयों में रात भर जाग कर भजन जागरण करते हुए
सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिन से चल रहे इस महापर्व छठ पूजा का समापन किया। छठ घाटों पर जगह- जगह टेंट, सामियाना, प्रकाश के अलावा चाय, जलपान इत्यादि की भी व्यवस्था प्रधानों एवं समाज सेवियों ने भी करके
सहभागिता निभाई। वहीं चोपन पुलिस एवं गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी अपने दल-बल के साथ रात भर घाटों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से चक्रमण करते रहे। उक्त अवसर पर मुख्य रूप उधम सिंह यादव प्रधान, सुरज यादव मुन्ना, अमीत कुमार सिंह चंदन सिंह, अरविंद सिंह गौड़ प्रधान प्रतिनिधि सलखन, रामेश्वर भारती, गुलाब चन्द्रा, राकेश पाण्डेय, सुरेन्द्र देव पाण्डेय श्रवण कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।