सागोबांध-सोनभद्र(विवेकानंद)। बभनी थाना क्षेत्र के फरीपान में आज सागोबांध निवासी कुंजय कुमार यादव पुत्र चन्द्रमोल यादव उम्र करीब 18 वर्ष ट्रैक्टर से धान थ्रेसिंग करते समय बिजली की तार के चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई । बताया जाता है आज सुबह ट्रैक्टर से धान की थ्रेसिंग के लिए फरीपान में ही राम आशिष के घर के सामने सीसी रोड़ पर धान थ्रेसिंग का कार्य शुरू किया। थ्रेसिंग शुरुआत होने पर पुआल हटाने के लिए कुंजय कुमार यादव ज्यों ही पुआल पर चढ़ा कम ऊंचाई पर लटक रहे 11हजार वोल्टेज तार की चपेट में आ गया तथा बुरी तरह झुलस गया। आस-पास के लोगों ने देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीणों ने पहुचकर तार से अलग किया तथा इसकी जानकारी घरवालों दी सूचना मिलते ही तुरंत म्योरपुर सीएचसी ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक कुंजय कुमार यादव अपने पिता के बड़ा लडका था। क्षेत्र में कई जगहों पर 11हजार हाई वोल्टेज का तार लटक रहा है जर्जर तार को सही करने के लिए ग्रामीण द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को बोला गया लेकिन कोई ध्यान नही दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal