डाला /सोनभद्र(जगदीश तिवारी, गिरीश तिवारी) -ओबरा विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी स्थित सोन नदी छठ घाट के पावन तट पर पहुंचकर शनिवार को सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने निरीक्षण कर विशेष साफ सफाई के लिए संबंधितों को निर्देशित किया । आस्था के महापर्व की

सूर्योपासना में डूबते व उगते सूरज को जिस छठ घाट पर स्वयं अर्घ देने समाज कल्याण राज्यमंत्री जाते हैं उस छठ घाट पर पहुंचकर उन्होंने घाट की साफ-सफाई पानी की गहराई की जानकारी लेने के बाद प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के लिए आयोजक समिति को निर्देश दिया। उन्होंनेे कहा की नदी में जंहा पानी की गहराई अधिक हो वहां बैरिकेडिंग कर जाली लगवा दिया जाए। रात्रि घाट पर रुकने वाली व्रती महिलाओं व सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद निकलने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए बेहतर इंतजाम होना चाहिए। इस दौरान भाजपा नेता उमेश पटेल,सुनील सिंह,टाटा चौधरी ,गुड्डू गोड़, मुन्नर साहनी ,आशीष आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal