घाटों की साफ-सफाई सभी व्यवस्थाओ को लेकर प्रधानों ने दिखाई चौकसी
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा में छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर छठ महापर्व शुक्रवार से ही नहाय खाय के साथ शुरु हो गया है। उक्त सम्बंध में उधम सिंह यादव प्रधान ने बताया कि मारकुंडी ग्राम सभा के मारकुंडी भैंसा सुर नदी घाट शीतला मंदिर नदी घाट, कशहवा घाघर नदी दोनों तरफ घाट, आदर्श
तालाब अवई, घाट, मारकुंडी करगरा तालाब घाट, तेलिया तालाब घाट, मारकुंडी तेलाई, चकरिया घाघर नदी घाटों समेत 14 जगहों पर साफ-सफाई के साथ प्रकाश व्यवस्था के साथ जगह जगह टेस्ट अलावा की व्यवस्था किया जा रहा। इसी तरह सलखन, बेलछ, रुदौली, केवटा, रजधन, महुआंव कला, बेलकप, चिरूहुली, मीतापुर, करगरा, पथरहा, अदलगंज में तीन दिन तक चलने वाले इस कठिन ब्रत का शुभारंभ कर दिया गया है। शनिवार को सायं गुण खीर का भोग खरना करने के पश्चात रविवार को सायं डूबते हुए सूरज को व्रतधारी महिला पुरुष पहला अर्ध देंगे। सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस कठिन ब्रत समापन किया जायेगा। उक्त अवसर पर प्रधान समेत समाजसेवी ग्रामीणों ने भी जगह-जगह इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई।