घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। नमामि गंगे तथा जल आपूर्ति उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संस्था द्वारा ग्रामीण महिलाओं को बांटा गई जल जाँच किट नमामि गंगे द्वारा संचालित मिशन जल जीवन के अंतर्गत एनजीओ (आईएसए) युवक विकास समिति द्वारा केवली पंचायत भवन पर ग्रामीणों को पानी जांच करने की किट
वितरित की गई। जिसमें पांच ग्राम पंचायतों जमगाई, डीबर, बकौली, देवगढ़, मुड़ीलाडीह के चौबीस राजस्व गांवों को एक-एक किट बांटी गई एवं हर गांव से पांच-पांच महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं को पानी की जांच करने के संबंध में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनीता मौर्य द्वारा बताया गया कि आप लोगों को हर घर से पानी लेकर दस तरीके से जांच करना है प्रत्येक जांच पर बीस रुपए एनजीओ द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर देवगढ़ के ग्राम प्रधान व एनजीओ (आई एस ए) युवक विकास समिति के क्षेत्राधिकारी राधेश्याम मौर्य एवं नमामि गंगे के इंजीनियर सूर्यजीत कुमार मौजूद रहे।