एक वर्ष से नही मिला मानदेय व भत्ता
ज्ञापन सौप मनरेगा,मानदेय व बैठक की उठायी मांग
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- कोन ब्लाक के 53 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एक वर्ष से मानदेय व भत्ता नही मिलने से गुरुवार को खण्ड विकास कार्यालय पहुँचे ओर सभागार में बैठक किया। लेकिन खण्ड विकास अधिकारी को मीटिंग में होने की वजह से सहायक पंचायत अधिकारी महिपाल लकड़ा को ज्ञापन सौपा। क्षेत्र पंचायत सदस्य रामप्रवेश ने बताया कि हम सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का लगभग एक वर्ष से मानदेय व भत्ता नही दिया जा रहा है वही कुछ जिलों में मनरेगा योजना क्षेत्र पंचायत से शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक अपने जिले
में लागू नही किया जा रहा है जबकि प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद द्वारा मनरेगा योजना क्षेत्र पंचायत से संचालित करने के लिए सभी जिला अधिकारी को निर्देश दिया जा चुका है वही खण्ड विकास या ग्राम पंचायत से कौन कौन से योजना संचालित हो रही है जिसकी कोई जानकारी हम सभी सदस्यों को नही दिया जा रहा है जिसकी जानकारी के लिए प्रत्येक माह में खण्ड विकास कार्यालय पर सभी सदस्यों के साथ बैठक कर जानकारी देवे। यही मांग के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि हम लोग दशहरा दीपावली व छठ बित जाने को है लेकिन मानदेय अगर भुकतान नही किया गया तो आंदोलन होगा वही लेखाकार रमाशंकर पांडेय ने बताया कि दीपावली पर साइड नही चलने की वजह से मानदेय नही जा सका सम्भवतः दो दिन में सभी सदस्यों का मानदेय का भुकतान हो जाएगा शेष कार्यवाही खण्ड विकास अधिकारी महोदय को जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से सोमारू पटेल,चंदू,शम्भू,समोद,राजेन्द्र,राजेष, रामदास,चिंता देवी, अजय कुमार,हरिलाल,अशोक यादव,अनिल कुमार,अयोध्या प्रसाद,लालबहादुर आदि दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।