शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार में राजपुर रोड पर प्राचीन हनुमान जी मंदिर के सामने
स्थित पंचायत भवन में बुधवार को सांयकाल भगवान चित्रगुप्त पूजन के अवसर पर कायस्थों ने प्रतिमा स्थापित कर वैदिक
विधि-विधान के अनुसार पूजनोत्सव समारोह का आयोजन किया। पूजन में यजमान महेन्द्र श्रीवास्तव व पुजारी शिवजी मिश्र रहे। उक्त आयोजन में आस-पास के दर्जनों गांवों से उनके
सैकड़ों कायस्थों ने शामिल होकर भगवान चित्रगुप्त जी के अनुष्ठान का लाभ उठाया। इस मौके पर पूजन, आरती, हवन के बाद प्रसाद व
सामुहिक भण्डारा व संगीत मय भक्ति रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष घोरावल सूरज श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव को पूजन समिति के द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व
भगवान श्री चित्रगुप्त जी की फोटो भेंट कर सम्मानित किया गया। रात्रि मे संगीतमय भक्ति जागरण में उपस्थित सभी बाजार निवासियों ने भक्तिमय संगीत का लुफ्त उठाया। इस मौके पर
मुख्य रूप से कायस्थ समाज के पूजन समिति अध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, हरिशंकर लाल श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव, पारसनाथ श्रीवास्तव, पींकू श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, नीशू श्रीवास्तव, गोल्डेन श्रीवास्तव, चंदन श्रीवास्तव, शंकर लाल श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, शिवम
श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, सुधाकर लाल श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, संतोष कुमार नागर, राजकुमार केशरी, आलोक
पटवा, रिंकू श्रीवास्तव, नेहरू लाल श्रीवास्तव, परमेश्वर लाल श्रीवास्तव, परमात्मा लाल श्रीवास्तव, नंद बिहारी लाल, गिरिजा लाल, गौतम श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव के अलावा तमाम लोग अन्य मौजूद रहे।