कुशवाहा समिति ने दीपदान उत्सव पवरिष्ठ समाजसेवी व मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

रमेश कुमार कुशवाहा

घोरावल-सोनभद्र। रावर्टसगंज नगर स्थित कुशवाहा भवन में मंगलवार को दीपदान उत्सव आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अथिति अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रो डॉ अनिल कुमार व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा के साथ कुशवाहा समिति सोनभद्र अध्यक्ष मोहन कुशवाहा समिति के संरक्षक सदस्य उदयनाथ सिंह, राम गोविंद कुशवाहा, राजाराम सिंह, बालेश्वर सिंह, झरी लाल कुशवाहा द्वारा तथागत महात्मा बुद्ध जी के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। जिसमें चारो विधान सभा से एक एक वरिष्ठ व्यक्ति जो समाज के लिए अपना योगदान दिया है उनको सम्मानित किया गया और जिलें में समाज के हाई स्कूल और इंटर मिडिएट के मेघावी छात्रों व आईआईटी नीट में चयनित छात्रों को भी सम्मनित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा संजय सिंह और ओम प्रकाश मौर्य द्वारा किया गया l समिति के सभी पदाधिकारी पंकज कुशवाहा संयोजक डॉक्टर दिनेश शशिकांत वर्मा रविकांत कुशवाहा एड.

मनोज कुमार व रवि प्रकाश मौर्य व सभी ब्लॉकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l विशेष रूप से चन्द्रगुप्त मौर्य इंटरकालेज मधुपुर के प्रधानाचार्य दयाशंकर कुशवाहा और कलावती विद्यालय पगिया के प्रबंधक रामफल मौर्य जी उपस्थित रहे l
सम्मान की कड़ी में श्री जोखन प्रसाद बेउआ रायपुर खलियारी को सामाजिक चेतना में महत्वपूर्ण भूमिका, डॉक्टर सत्यनारायण सिंह मधुपुर को सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका, इंजीनियर दशरथ सिंह ओबरा को औद्योगिक क्षेत्र में मौर्य एकता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका, श्रीमती रेनु कुशवाहा शक्ति नगर को दक्षिणांचल में संघर्ष करते हुए समाज के लिए एक जुटता में भूमिका निभाने में योगदान देने के लिए अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह-धम्म चक्र देकर मौर्य गौरव रत्न की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र

में जिले में अपना परचम लहराने वाले मेधावी छात्रों को यूपी बोर्ड हाई स्कूल में अमन मौर्य पुत्र रणजीत मौर्य घोरावल सोनरचल इंटर कॉलेज घोरावल में 95.67 प्रतिशत जिले में दूसरी रैंक, आकाश मौर्य पुत्र पप्पू मौर्य करनवांह कर्मा कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया 94.33 प्रतिशत जिले में पांचवा रैंक, हर्ष मौर्य पुत्र हनुमान मौर्य भवानीपुर मधुपुर चंद्रगुप्त इंटर कॉलेज मधुपुर 93.67 प्रतिशत जिले में छठवां रैंक, अंकित कुमार पुत्र घन्नू राम मौर्य डूमरडहां दुधि सोनांचल इंटर कॉलेज दुधि 94 प्रतिशत जिले में छठवां रैंक, अजय मोर्य पुत्र हरिश्चंद्र मौर्य मधुपुर चंद्रगुप्त इंटर कॉलेज मधुपुर 93.67 प्रतिशत जिले में छठवां रैंक, अभिषेक कुमार मोर्य पुत्र बृजेश मौर्य बड़ी बारी महेवा कलावती देवी शिक्षण संस्थान से 93.33 प्रतिशत जिले में नौवी रैंक तथा सीबीएसई बोर्ड से वर्षा मौर्य पुत्री समीर कुमार सिंह डी ए वी रावटसगंज से 98 प्रतिशत को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय देकर मौर्य अनमोल रत्न की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया साथ ही यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में अलका मौर्य पुत्री राम जी मौर्य गौरहीं सुकृत चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज से 93.80 प्रतिशत जिले में पांचवी रैंक, श्वेता मौर्य पुत्री दिनेश कुमार मौर्य बट मधुपुर चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज से 93.40 प्रतिशत जिले में सातवीं रैंक, अविनाश मौर्य पुत्र ओमप्रकाश मौर्य कमहारी राबर्टसगंज हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया कला से 93 प्रतिशत जिले में नौवां रैंक पाने वाले को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय देकर मौर्य अनमोल रत्न कि मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इनके अलावा आईटी क्षेत्र में हिंदवारी राबर्टसगंज निवासी दीपक कुमार पुत्र राकेश मौर्य को आईटी क्षेत्र में 2074वां रैंक हासिल कर आईआईटी खड़कपुर पश्चिम बंगाल में अपना स्थान बनाने व विशाल कुमार मौर्य पुत्र अजय कुमार मौर्य घुवास खुर्द मेडिकल नीट परीक्षा में स्टेट 616 में रैंक हासिल करने के लिए समिति के तरफ से अंग वस्त्र व स्मृति प्राचीन तक्षशिला विश्वविद्यालय देकर मौर्य अनमोल रत्न से सम्मानित किया गया । साथ ही कृषक सेवा पन्नू गंज रोड राबर्टसगंज सोनभद्र के संचालक द्वारा सभी मेधावी छात्रों को कंबल व दीवाल घड़ी के साथ कलम देकर शिक्षा क्षेत्र में और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसे पाकर छात्रों के चेहरे खिले-खिले नजर आए। इस अवसर पर सोनभद्र के सभी विधानसभाओं से सैकड़ो की संख्या में कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज के लोग मौजूद रहे।

Translate »