रमेश कुशवाहा

घोरावल सोनभद्र। पिछले तीन दिनों से लगातार अवकाश के बाद आज बैंक खुले हैं , अतः उच्च अधिकारियों द्वारा समस्त बैंकों एवं ग्राहक सेवा केंद्रों तथा बाजार पर लगातार भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में बुधवार को

क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा कस्बा घोरावल में स्थित इंडियन बैंक, एसबीआई बैंक, यूको बैंक, एचडीएफसी बैंक व आर्यावर्त बैंक का भ्रमण किया गया तथा वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सतर्कता से ड्यूटी करें एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बैंक के अंदर या आसपास खड़े होने की दशा में उससे पूछताछ करें और सूचना उच्च अधिकारियों को तत्काल करें। बैंकों में उपस्थित ग्राहकों को भी सचेत किया गया। साथ ही बैंक के बाहर खड़ी बाइक एवं अन्य वाहनों को भी चेक किया गया। चेकिंग के दौरान पाया गया कि

अनेक ग्राहकों द्वारा बैंक जाते समय अपनी बाइक को लॉक नहीं किया गया था अतः उन्हें बाइक को लॉक करने हेतु कहा गया एवं लापरवाही न बरतने हेतु भी समझाया गया। बैंकों के आस-पास चाय, पानी, पान, समोसा आदि की दुकानों पर भी बैठे लोगों से पूछताछ की गई तथा उन्हें वित्तीय अपराधों के प्रति जागरुक करते हुए दुकानदारों को बताया गया कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दुकान के आस-पास बिना कारण नजर आए तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal