नशे के खिलाफ निकाली गई जागरूकता रैली

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा और धरती डोलवा में नशा मुक्ति अभियान के तहत अम्बेडकर भवन से पुरे गांव में रैली निकाली गई और दारू पीना बंद करो, दारू बनाना बंद करो, नशा छोड़ो परिवार बचाओं, नशा छोड़ो सुखी जीवन पाओ के साथ नारे लगाए गए। जिसमें धरतीडोलवा के

प्रधान सुरेंद्र कुमार पासवान,आजाद समाज पार्टी के अमरेश भारती,बुटवेढवा प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता विंढमगंज थाना प्रभारी श्याम बिहारी दलबल सहित ग्रामीणों ने रैली में भागेदारी की। अमरेश भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा शरीर स्वस्थ है तो दिमाग स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि गांव में युवा से लेकर बुजुर्ग नशे के शिकार हैं। नशे के कारण लोगों में कैंसर, गले की बीमारी, दमा,

फेफड़ों आदि की बीमारी घर कर रही है रैली के दौरान ग्रामीणों से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहे हैं। नशा नाश का दूसरा नाम है। प्रधान सुरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि अभियान को गति देने के लिए गांवों में रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। रैली में संजय गुप्ता सुरेंद्र कुमार अमरेश कुमार नंदलाल, प्रसून रजनीकांत बाबूलाल गांगुली कृष्ण कुमार संजय घनश्‍याम सुरेश, वीरेंद्र उमाशंकर ,अजय ,रघुनाथ , ओम रावत,अजय गुप्ता,बलराम घनश्‍याम ,अशोक ,प्रदुम्न ,आदित्य दिलीप ,सचिन ,गीता देवी ,अमरावती देवी ,मुन्नी देवी, रूबी देवी ,कालिया देवी ,शकुंतला देवी ,कौशल्या देवी रूपमणि देवी, माया देवी, सोनिया देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

Translate »