ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बुटवेढवा में इस दीवाली विद्यालय के बच्चों ने अनोखी पहल करते हुए शपथ ली है कि इस दीवाली हम लोग पटाखे नहीं छोड़ेंगे। अपने घरों को केवल मिट्टी के दिए और झालरों से ही रोशन करेंगे। बच्चों का मानना है कि इससे प्रदूषण कम होगा साथ

ही मिट्टी के दिए बेचने वाले लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी आएगी और दूसरों को भी ग्रीन दीवाली मनाने के लिए करेंगे प्रेरित प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने बताया कि आज से विद्यालय दिपावली अवकाश हो रहा है। बच्चों को प्रार्थना सभा में जागरुक करते हुए कहा कि पटाखे फोड़ने से निकलने वाली

गैस मानव जीन के लिए काफी नुकसानदायक होती है। साथ ही यह सीधे-सीधे पर्यावरण पर प्रहार करती है। उन्होंने कहा कि हमें रोशनी पर्व दीपावली पर खुशियां बांटनी चाहिए न कि पटाखे फोड़कर दूसरों को तकलीफ देनी चाहिए और कहा कि नवदीप जले,नव फुल खिले नित नई बहार मिले, दिपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं सभी को दी। इस मौके पर शिक्षिका अंजू रानी, अध्यापक अनुराग तिवारी, शालिनी कुमारी, पद्मावती देवी, चंचला कुमारी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal