सर्वेश कुमार/संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम ने गांजा तस्करी पर अनवरत प्रहार करते हुए 09.11.2023 को रात्रि रेलवे कटिंग कोल्हुआ के पास चुर्क राबर्ट्सगंज से दो अभियुक्तों रमेश कुमार सिंह पुत्र रामू सिंह नि0 झिंगुपुर थाना ज्ञानपुर भदोही उम्र करीब 54
वर्ष, मनोज कुमार यादव पुत्र मोहन लाल यादव नि0 खेमहीपुर थाना ऊसनाव बाजार थाना भदोही जिला भदोही उम्र करीब 40 वर्ष को 20 पैकेट में कुल 17 किलो 115 ग्राम नाजायज गाँजा व एक अदद ब्रेजा कार व दो अदद मोबाइल फोन (कुल अनुमानित मूल्य 15 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गणों ने बताया हम लोग उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे तथा जनपद भदोही में गांजा बेचने वाले फूटकर व्यापारियों को उनकी मांग के अनुसार पहुंचाते है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-655/2023 अन्तर्गत धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत थाना राबर्ट्सगंज उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी चुर्क, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 अमरजीत यादव, हे0का0 अजय मौर्या व का0 रमेश गौड़ थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे।