
अनपरा ( सोनभद्र ) दिशिता महिला मंडल रेनूसागर की अध्यक्षा इन्दू सिंह के नेतृत्व में दीपावली के सुअवसर पर ग्राम रणहोर में ग्रामीणों के साथ दिपावली के पावन अवसर पर उत्सव मनाकर और उन्हे उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने 101 वृ़द्ध, विकलांग व र्निधन ग्रामीण परिवारो को पर्व मनानें के लिए उपहार स्वरूप स्टील के बर्तन, दिया-बाती व मिठाई आदि वितरित किया। दिशिता महिला मंडल रेनूसागर की अध्यक्षा इन्दू सिंह ने कहा कि खुषियॉ बाटने से बढ़ती है, किसी भी त्योहार को मिलकर मनाने से उस पर्व का आनन्द व महत्व दोनो बढ़ जाता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहयोगी सदस्याऐं विभा शैलेश सिंह, बबीता सिंह, सपना तिवारी ,मोना श्रीवास्तव, मेनका अरोडा, आशा सैनी, शोमा ढोले, विभा सिंह, रमा सिंह, सविता चौबे व दिशिता महिला मंडल की सचिव कविता श्रीमाली, तुलिका श्रीवास्तव रजनी रूंगटा, सहित अन्य सदस्याऐं आदि ग्रामीणो के बीच मौजूद रही। इस अवसर पर ग्राम रणहोर की ग्रामप्रधान बसन्ती देवी ने महिला मंडल रेनूसागर का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। उपहार पाकर सभी ग्रामीण परिवारो के चहरे खुषी से खिल गये और उन्होने हृदय से दिशिता महिला मंडल रेनूसागर के प्रति आभार व्यक्त किया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal