दुद्धी-सोनभद्र(राहुल जायसवाल)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक युवती को धर्म विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर कही ले जाकर बलात्कार करने व जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में युवती के तहरीर पर आरोपी युवक व उसके पिता के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष नागेश कुमार रघुवंशी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक

सोनभद्र के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आप) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में बुधवार को थाना दुद्धी पर एक युवती को बहला फुसलाकर कही ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में धर्म विशेष के आरोपियों की धर पकड़ की जा रही थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली मामले में वांछित अभियुक्त अफरोज अली पुत्र उस्मान साह व पिता उस्मान साह उर्फ कल्लू पुत्र सद्दीक शाह निवासीगण कलकली बहरा वार्ड 9 दुद्धी, थाना दुद्धी रेलवे क्रासिंग पर खड़ा है और साधन पकड़ कर कही जाने के फिराक में है। इस सूचना पर उन्होंने मौके पर पहुँच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। अभियुक्त गणों के खिलाफ एक युवती को बहला फुसलाकर कही ले जाकर बलात्कार करने व जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के मामले में मु0अ0सं0 175/23 धारा 366,342,376D,376(2) N,384, 328 भादवि व 3/5 (1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधि0 2021 के तहत पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया।